युवक की हत्या, विद्यालय के कमरे में मिला शव
कोतवाली पुलिस ने शव को लिया कब्जे में:
संकल्प सवेरा मछलीशहर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नखतपुर गांव में एक विद्यालय आदर्श शिक्षण संस्थान के कमरे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।लोंगों ने हत्या की आशंका जताई है।ग्राम प्रधान रामपुर कला की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार शव की शिनाख्त किया।
मृतक 18 वर्षीय सोनू पटेल पुत्र राजेश पटेल बताया जाता है।मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अतर सिंह व प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि युवक की मौत 72 घंटे पहले हुई है और बाडी फूल चुकी है।पोस्ट मार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।फोरेंसिंग टीम जिले से बुलाई गई है।परिजनों को सूचना दे दी गई है।












