गोताखोरों ने चार घण्टे बाद बाद कार को खोज निकाला नदी से बाहर
जौनपुर बक्शा थाना क्षेत्र के विशेषरपुर गाँव स्थित गोमती नदी छूंछा घाट पर शुक्रवार देर रात्रि घर से नाराज युवक स्विफ्ट डिजायर कार से नदी में छलांग लगा दिया। घटना को अंजाम देने से ठीक पहले युवक अपनी माँ से बात कर रहा था। रात्रि में परिजन छूंछा घाट पहुँच सौ नम्बर को सूचना दिया। सौ नम्बर के साथ पहुँची थाने की पुलिस ने भी रात्रि में ही नदी में जाते हुए पहिये के निशान देख घटना से अवगत हुए। शनिवार सुबह पुलिस परिवारजनों की मौजूदगी में गोताखोरों की मदद से वाहन ढूंढने का प्रयास शुरू किया। चार घण्टे के अथक प्रयास के बाद उक्त कार को शव सहित निकाल आवश्यक कार्यवाही हेतु ले गई। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला निवासी स्व. रामधनी के दो पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र राजेश यादव गोली 28 वर्ष मुम्बई में रहकर भाड़े पर कार चलाता था। लॉक डाउन के दौरान राजेश पत्नी एवं डेढ़ वर्ष के पुत्र के साथ कार से घर आया था। कार लेकर राजेश पुनः मुम्बई चला गया। बीते चार दिन पूर्व राजेश उसी कार से पुनः मुम्बई से घर आ गया। रात्रि करीब साढ़े 11 बजे घर पर किसी बात से नाराज राजेश कार लेकर छूंछा घाट गोमती पुल पर पहुँच मां सोना देवी से नदी में कूदने की बात बता फोन काट दिया। उधर घर पर इस बात की खबर मिलते ही बड़ा भाई राकेश यादव छूंछा पुल पहुँच सौ नम्बर को काल किया। सौ नम्बर के साथ बक्शा पुलिस भी मौके पर पहुँच कार के नदी में जाने का निशान देख पुष्टि की। रात्रि में गोताखोरों के न मिलने पर सुबह 6 बजे परिजन व पुलिस गोताखोर को बुलाकर नदी में जाल डलवाया तो 4 घण्टे बाद करीब चार सौ मीटर दूर कार व मृतक का शव मिला। शीशा तोड़कर शव निकाला गया फिलहाल परिजन शव लेकर घर चले गए।