मड़ियाहूं( जौनपुर) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मड़ियाहूं जौनपुर मार्ग पर स्थित जोगापुर गांव के पास बीती रात ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र अमर बहादुर यादव 27 वर्ष गुरुवार की देर रात जौनपुर से बाइक से घर आ रहा था। वह जैसे ही मड़ियाहूं जौनपुर मार्ग पर स्थित जोगापुर गांव के पास पहुंचा था की विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
 
	    	 
                                












