संकल्प सवेरा बक्शा (जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग लखनीपुर गांव के पास सड़क के मध्य डिवाइडर पर बैठे एक 40 वर्षीय युवक की टवेरा वाहन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। उधर घटना के बाद टवेरा चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव निवासी सतीश कुमार निगम उर्फ नाटे पुत्र देवीप्रसाद सुबह करीब 9 बजे लखनीपुर के पास सड़क के मध्य डिवाइडर पर बैठ कही जाने की फिराक में था।
उसी दौरान जौनपुर की तरफ जा रही तेजगति से टवेरा चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर वाहन चढ़ा दिया। उसी डिवाइडर पर सामने बैठे सतीश जब तक सँभल पाते टवेरा उन्हें रौंदते हुए पुनः सड़क पर आ गई। मौका देख चालक वाहन सहित फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँच एम्बुलेंस व पुलिस को फोन किये।
सूचना पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने सतीश को बक्शा नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिसकर्मियों ने मृतक के पास से मिले पहचान पत्र से पहचान कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।