करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
करंजाकला,संकल्प सवेरा। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके शव को लेकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार डांल्हनपुर गांव निवासी शोआ सोनकर का 30 वर्षीय पुत्र सुनील सोनकर किसी काम से जफरपुर गांव में गया हुआ था। इसी दौरान बिजली के खंभे में करंट प्रवाहित हो रहा था और इसकी चपेट में आने से सुनील सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया,
लेकिन वहा उपचार के दौरान शनिवार को सुनील सोनकर की मौत हो गई मौत कि सुचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इसके बाद परिजनों ने शव को लेकर अन्तिम संस्कार कर दिया,