करेंट लगने से युवक की मौत
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर सरपतहा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी एक युवक करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सरपतहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अल्लीपुर गांव निवासी 18 वर्षीय देवराज पुत्र विजय सोमवार की देर शाम घर पर बिजली ठीक कर रहा था कि तार कटा होने के चलते हाथ में अचानक करेंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाये। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं देवराज की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।












