मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नड़ार में सुबह साढ़े आठ बजे कच्चे मकान की दिवाल गिरने से युवक की मौत हो गई। गांव निवासी पंचमराम अपने परिजनों के साथ कच्चें रिहाईशी मकान में सोए हुए थे। अचानक शुक्रवार को सुबह मकान की दिवाल भरभरा कर गिर पड़ी। जिसमें उनका पुत्र सर्वेश कुमार 46 वर्ष दिवाल के मलवे में दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलावस्था में परिजनों ने उसे अविलंब इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में ले आए। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उसे स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई।
घटना के समय संयोग था कि उक्त मकान में रह रहे अन्य सदस्य घटना होने के पहले मकान से बाहर निकल आए थे। मौत की सूचना मिलते ही परिवार कोहराम मच गया।












