जौनपुर में बाइक अनियंत्रित होकर खम्भे से टकराई युवक की मौत
संकल्प सवेरा,जौनपुर। मीरगंज थाना के सेमरी बौलियापुर निवासी दो युवकों की रिश्तेदारी से लौटते समय बाईक प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के वारी व सिरसा बाजार के बीच अनियंत्रित होकर खम्भे से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुसरे युवक को उपचार के लिए प्रयागराज भेजा गया है।

मीरगंज थाना के जंघई पुलिस चौकी क्षेत्र के सेमरी बौलिया पुर निवासी किशन यादव व प्रदीप कुमार यादव अपने रिश्तेदारी प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के बेला गांव के लिए गए थे। रात दस बजे के बाद वहां से खाना खा कर घर के लिए बोल कर निकले, लेकिन वहां से किसी काम से कटहरा के लिए निकल गए।
मृतक की एक साल पहले हुई थी शादी वहां से लौटते समय वारी व सिरसा के बीच में बाईक अनियंत्रित होकर खम्भे से टकरा गयी, जिसमें किशन

यादव 21 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। अभी किशन की एक साल पहले ही शादी हुई थी। साथी प्रदीप यादव की हालत नाजुक है। उसका प्रयागराज में इलाज हो रहा है। इधर मृतक किशन यादव की पत्नी व घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।













