ट्रेन से कटकर युवक की मौत
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सिधाई गांव के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के अक्खन सराय गांव निवासी 40 वर्षीय गुड्डू राजभर पुत्र झूलन बुधवार की सुबह घर से निकाल था काम पर जाने के लिए लेकिन सिधाई गांव के समीप रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक पल्लेदारी करता था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले घटना की सूचना परिजनों को दे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।












