शौचालय के छत निर्माण के समय हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट मे आने से युवक की मौके पर हुई मौत।
संकल्प सवेरा,मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नडार गांव में शुक्रवार को देर शाम करीब दस बजे पड़ोसी द्वारा शौचालय के छत का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उसी दौरान निर्माण कार्य देखने के लिए युवक भी छत पर चढ़ गया। ऊपर से गए ग्यारह हजार हाईटेंशन विद्युत तार के अचानक छू जाने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बताते है कि उक्त गांव के बसंत लाल चौहान का एक साथ तीन शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा था। देर रात करीब दस बजे राज मिस्त्री लेबर के साथ छत की ढ़लाई का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान पड़ोस के ही रमाकांत चौहान का 21 वर्षीय पुत्र मंगल चौहान भी उत्सुकता वश वहां देखने पहुंच गया और शौचालय के निर्माणाधीन छत पर चढ़ गया । शौचालय के छत के ऊपर से कम ऊंचाई पर विधुत विभाग का ग्यारह हजार हाईटेंशन का तार गया था। असावधानी वश उसने जैसे ही अपना हाथ ऊपर उठाया वह विद्युत तार की चपेट मे आकर चिपक गया। घटना के समय मौजूद लोगो की चीख पुकार निकलने लगी। पूरे गांव मे अफरा तफरी का माहौल हो गया। फोन द्वारा किसी तरह से विधुत सप्लाई को रोकवाया गया और मंगल चौहान को एक डंडे के जरिए तार से खीचकर अलग किया गया। तब वह पूरी तरह से झुलस चुका था और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।अचानक हुए इस हादसे से गांव मे जहां सन्नाटा पसर गया वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु रवाना किया।












