किशोर के साथ युवक ने किया अप्राकृतिक दुराचार
आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शाहगंज /संकल्प सवेरा जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नगर के एक मोहल्ले में एक युवक ने पड़ोसी किशोर के साथ अप्राकृतिक दुराचार किया। किशोर की हालत खराब होने पर युवक मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दे न्याय की गुहार लगाई है।

नगर में एक मोहल्ले में रविवार की रात घर के बाहर खेल रहे एक किशोर को पड़ोसी युवक ने अपने घर के अंदर बुला कर जबरदस्ती अप्राकृतिक दुराचार किया। दुराचार के बाद युवक ने किशोर को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घर आने पर किशोर ने सारी बात परिजनों को बताई।परिजन बच्चे को लेकर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु उक्त को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 377 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तालाश कर रही है।












