गरीब मजदूरों की मदद करना अगर जुल्म है तो कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उस जुल्म को बार-बार दोहराने को तैयार है, अगर गरीबों को कांग्रेस पार्टी द्वारा एक हजार बसे बॉर्डर पर खड़ा करके उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने की बात करना अपराध है तो ऐसे अपराध को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हर बार करेगा। जिस तरह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को जनहित में मजदूरों की सेवा करने के जुर्म में जेल में डाल देना यह इस बात का संदेश है कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमन्त्री और उसके नेता गरीब मजदूरों के खिलाफ है । वो ये नही चाहते कि गरीब आराम से अपने घर पहुच सके ।उक्त बातें यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के उपरांत कहीं। आज दोपहर बाद यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष शिखर द्विवेदी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में राज्यपाल महोदय से इस बात की मांग की गई उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को तत्काल रिहा किया जाए, जिससे लोगों के अंदर सेवा भावना की जिज्ञासा जगे ।यदि ऐसे ही सेवा करने वाले लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज करके उनको जेल भेजा जाएगा तो इस महामारी के दौर में लोग निराश और हताश होकर अपने घरों में बैठ जाएंगे, जिससे गरीब मजदूर परेशान होगा बेहाल होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सत्यम श्रीवास्तव व विशाल सोनी उपस्थित रहे