जौनपुर युवा कांग्रेस चुनाव के सम्बन्ध में हुई बैठक
संकल्प सवेरा, जौनपुर। शहर कांग्रेस कार्यालय जौनपुर इन्दिरा भवन पर यूथ कांग्रेस के चल रहे चुनाव से सबंधित बैठक का आयोजन किया गया बैठक चुनाव प्रभारी ZRO प्रकाश कुमार के नेतृत्व में हुई इस मौके पर चुनाव लड़ रहे सारे प्रत्याशी को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि पूर्व में हुई मेंबरशिप में क्या कमियां रही और उनको कैसे सुधार किया जाय ।
उन्होंने बताया कि जिस भी मेंबरशिप में कमी पाई गई उन्हें होल्ड कर दिया गया है सारे प्रत्याशी With IYC App के द्वारा उन सभी होल्ड हुए मेंबरशिप को सही कर ले इसके लिए सारे प्रत्याशी के पास 27दिसम्बर की शाम 5 तक का समय है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष संदीप सोनकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शशांक राय ,आदिल ,दर्शन ऋषि , ओमकार यादव,वरुण तिवारी,दिलीप यादव ,रत्नेश यादव, अमन सिन्हा, नेसार ईलाही, विशाल पाशी,विनीत दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।।