सुईथाकला,जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के गुडबड़ी गांव में मंगलवार देर शाम पेड़ से रस्सी बांधकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गैरवाह सोनवां गांव निवासी अंकित (19) पुत्र स्व.पुर्णमाशी गुडबड़ी चौराहे के पास बने कमरे में परिवार के साथ रहता था ,मंगलवार की रात लगभग 8 बजे मकान के पीछे ढाख के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। दूसरे दिन सुबह घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सरपतहां पंकज पाण्डेय मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और घटना के विषय में पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि आत्महत्या के पीछे किसी का हाथ नहीं है,वह अपनी निजी जिन्दगी से ऊबकर आत्महत्या किया है।परिजनों द्वारा हकीकत जानने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।परिजनों ने बिना किसी सूचना के मृतक का अन्तिम संस्कार कर दिया। हालांकि क्षेत्र में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है।