ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या
चार दिन पहले हुई थी पिता की मौत
सूरत से कमाकर लौटा था घर जाने के लिए
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने रेलवे पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले शिनाख्त का प्रयास किया। बीती रात युवक का शिनाख्त हो गया।
सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी 29 वर्षीय गुलशन कुमार पुत्र स्व संतराम सूरत कमाने के लिए गया हुआ था।कि चार दिन पूर्व पिता संतराम की मौत हो गई। परिजनों ने सूचना दिया। जिसके बाद गुरुवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से दोपहर में गुलशन शाहगंज स्टेशन पर उतर कर घर नहीं गया।देर शाम स्टेशन के समीप गेट संख्या 62 सी के समीप मालगाड़ी के सामने कूदकर कर अपनी जान दे दिया।
मौके पर पहुंची जी आर पी पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया। जिसमें युवक के पास मौजूद मोबाइल से बात करने के दौरान परिजनों के आने के बाद गुलशन कुमार के रूप में शिनाख्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।