मछलीशहर । स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बीती रात गाँजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रविवार रात कस्बा इंचार्ज विनीत मोहन पाठक को मुखबिर से सूचना मिली मोती नगर निवासी अजय उर्फ नीरज एक किलो से अधिक गाँजा लेकर कही सप्लाई करने जा रहा है।
जिसके बाद कस्बा इंचार्ज ने हमराहियों के साथ घेरे बंदी कर अजय को उसके मोहल्ले के निकट से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद हुई तलाशी में उसके पास से एक किलो 150 ग्राम बरामद हुआ। कोतवाली पुलिस अजय को कोतवाली लेकर आई जहा कागजी कार्यवाही पूरी कर उसे जेल भेज दिया।
आरोपित युवक पर पूर्व में भी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में एक मुकदमा दर्ज है।











