75 ग्राम नशीले पाउडर के साथ युवक गिरफ्तार
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर (जौनपुर) पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले में अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गौराबादशाहपुर पुलिस ने शुक्रवार की भोर में गस्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 75 ग्राम नशीला डायजेपाम पाउडर बरामद हुआ।
विधिक धाराओं में केस दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि सुधीर कुमार उर्फ राहुल राय पुत्र वीरेंद्र राय निवासी निशान थाना गौराबादशाहपुर को गिरफ्तार कर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 75 ग्राम डायजेपाम पाउडर बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।












