पड़ोस के गांव के युवक पर युवती को भगा ले जाने का आरोप
मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस।
संकल्प,सवेरा खेतासराय। क्षेत्र के एक गांव की युवती को पड़ोस के गांव का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव में 19 वर्षीय युवती को 17 अगस्त की रात में पड़ोस के गांव का रहने वाला युवक बहला फुसला कर भगा ले गया युवती के पिता ने काफी खोजबीन के बाद तहरीर दी तहरीर के बाद पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी युवक सुरेंद्र उर्फ पप्पू निवासी सीधा के विरुद्ध धारा 366 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
अलग अलग सम्प्रदाय के युवक युवती होने के कारण मामला संवेदनशील हो गया है पीड़ित के पिता किसी अनहोनी के प्रति सशंकित है।