वाराणसी की सड़कों पर आप की पदयात्रा
मणिकर्णिका घाट से निवेश समिट तक—बीजेपी पर संजय सिंह का तीखा हमला
संकल्प सवेरा, काशी। वाराणसी में आम आदमी पार्टी की ओर से निकाली गई पदयात्रा ने सियासी माहौल गरमा दिया। पदयात्रा की अगुवाई संजय सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने मणिकर्णिका घाट विवाद को लेकर सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।
संजय सिंह ने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर हुई तोड़फोड़ के जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का विरोध जारी रहेगा। पुलिस की ओर से मिले नोटिस पर उन्होंने कहा कि वे जल्द ही विधिसम्मत जवाब देंगे।
निवेश समिट पर सवाल
न्यूयॉर्क में चल रही निवेश समिट को लेकर संजय सिंह ने सरकार के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश का दावा किया गया था, लेकिन वह निवेश जमीन पर दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ खोखले वादे करती है, जबकि जनता को वास्तविक काम चाहिए।
पंचायत चुनाव पर साफ रुख
पंचायत चुनावों को लेकर संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव के बाद ही किसी गठबंधन पर निर्णय लिया जाएगा।
अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस पर नाराज़गी
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस दिए जाने पर संजय सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि कोर्ट में लंबित मामले पर मेला प्रशासन सवाल पूछने वाला कौन होता है। यह प्रशासन की दादागिरी है।
उन्होंने आगे कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद गौहत्या रोकने की मांग करते हैं, जबकि बीजेपी पर गाय काटने वाली कंपनियों से चंदा लेने का आरोप भी लगाया।
- पदयात्रा के दौरान आप कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा और पार्टी ने साफ संकेत दिए कि स्थानीय मुद्दों से लेकर राष्ट्रीय नीतियों तक वह सरकार के खिलाफ मुखर रहेगी













