पूर्व गृहमंत्री कृपाशंकर सिंह का वसई विरार में तूफानी दौरा:
कृपाशंकर सिंह की परिश्रम यात्रा से युवाओं में भारी उत्साह
परिश्रम संकल्प यात्रा के माध्यम से हम अपने समाज के लोगों से मिलकर कुशलक्षेम ले रहें हैं इसका राजनीती से कोई संबंध नहीं : कृपाशंकर सिंह , पूर्व गृहराज्य मंत्री
वसई विरार,संकल्प सवेरा मुंबई महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री कृपाशंकर सिंह आजकल परिश्रम संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगो से मिलजुल रहें हैं दरअसल कृपाशंकर सिंह उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के मूल निवासी हैं और मुंबई में उत्तर भारतीयों के धुरंधर नेता माने जाते है । वरिष्ठ नेता सिंह की स्मरण शक्ति अत्यंत प्रभावी है वह सहज स्वभाव के मिलनसार व्यक्तित्व के राजनेता हैं। भाजपा नेता एवं कृपाशंकर के खासमखास मानेजाने वाले नागेंद्र तिवारी कहते हैं की कृपाशंकर सिंह की स्मरण शक्ति इतनी उत्कृष्ट है की अगर आप पांच साल बाद भी उनसे मिलिए तो आपको आपके नामसे बुलाएंगे।
कृपाशंकर सिंह के परिश्रम संकल्प यात्रा के दौरान प्रथम पड़ाव वसई पूर्व स्थिति मधुवन टाऊनशिप मे पुष्पगुच्छ , श्रीराम नामी वस्त्र और शाल से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान भाजपा नेता और मनपा चुनाव में वार्ड क्रमांक 77 के प्रबल दावेदार प्रत्याशी जयप्रकाश पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार एवं आरटीआई एक्टविस्ट किशनदेव गुप्ता, हमारा मैट्रो सम्पादक चन्द्रभूषण मिश्रा, भाजपा नेता मनोज शर्मा ,पत्रकार हर्ष कपूर ,आनंद दुबे,अखिलेश चौबे, हमारा मैट्रो पत्रकार राकेश मिश्रा,अधिवक्ता राजेंद्र पांडेय व सैकड़ों उत्तर भारतीय समाज के लोग उपस्थित थे।
परिश्रम संकल्प यात्रा का दुसरा पड़ाव वसई पश्चिम में तय था। परिश्रम यात्रा वसई वेस्ट में समाजसेवी जितेंद्र सिह के आवास पर पहुचें जहा उपस्थित उतर भारतीय समाज के लोगो को कृपाशंकर सिह ने अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया।
परिश्रम संकल्प यात्रा का अगला पड़ाव उत्तर भारतीय नेता नागेंद्र तिवारी के लिंक रोड कार्यालय पर पहुंचा जहा पर युवा वर्ग उत्साह देखते बना। लोगों ने कृपा शंकर सिंह आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाए और अपना समर्थन व्यक्त किया । उत्तर भारतीय नेता नागेंद्र तिवारी ने बताया की परिश्रम संकल्प यात्रा अगले दो दिनों तक चलेगी जिसके माध्यम से हमारे मार्गदर्शक एवं अगुआ नेता कृपा शंकर सिंह स्थानीय लोगों से मिलेंगे और उनका हालचाल लेंगे बड़ी बात यह बताया की इस यात्रा का राजनीती से कोई लेना देना है यह सामाजिक कार्य है।












