सरायख्खाजा जौनपुर।थाना क्षेत्र के प्रदुम्नपुर निवासी रामधारी मौर्या के बेटे35 वर्षीय पप्पू मौर्या की हत्या कर लाश को रामपुर गांव के एक कुएं में फेंक दिया गया। बताया गया है कि पप्पू मौर्या सोमवार की शाम को घर से अचानक गायब हो गया था जिसके खोजबीन में परिवार के लोग लगे थे
मंगलवार को सुबह घर वालों ने सरायख्खाजा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पडोसी गांव रामपुर के एक टापू में पुराने कुएं में मिली लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।
आक्रोशित लोगों ने गांव के एक युवक को पकड कर जमकर लात घूसो से पिटाई कर दी मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया लेकिन घटना से नाराज़ लोगों ने पूविवि पुलिस चौकी पर पहुंच कर हंगामा करने लगे तभी थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य मय फोर्स पहुंच कर मामले को शांत कराया तथा दोषी की गिरफ्तारी का अश्वासन दिया है
फिलहाल जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।