चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के मनियारेपुर गांव निवासी 34 वर्षीय शिव विश्वकर्मा (बमबम) पुत्र पंचम बगल के खलियाँ खास गांव स्थित गोशाला में टीन शेड की पाइप में बेल्ट के सहारे फांसी लगा जान दे दी।शौच हेतु गए ग्रामीणों ने सुबह देखा तो परिजनों को सूचना दी।युवक के फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया।मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया।












