sankalp savera सिरकोनी क्षेत्र के सादात मसौडा़(कजगांव) गांवों में जहरीला जन्तु के काटने से एक युवक की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि गांव निवासी सिकन्दर गौतम पुत्र स्व०फिरारी गौतम उम्र लगभग 28 वर्ष देर रात घर में ही किसी जहरिला जन्तु के काटने से मौत हो गयी इस प्रकार की घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया इस प्रकार की सुचना पर पहुची जफराबाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया!