सुजानगंज(जौनपुर)स्थानीय
क्षेत्र के सैदानी गाँव निवासी बृजेश कुमार शर्मा 35 वर्ष पुत्र सत्यनारायण की अचानक तबीयत खराब हो जाने से परिजनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले आये।जहाँ डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति 15 दिन पहले मुंबई से गाँव आया था। और उसे पीलिया और खून की कमी की दवा चल रही थी। शुक्रवार सुबह उसकी तबियत अचानक खराब हो गई। जिसे लेकर आनन फानन मे परेशान परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले आये जहाँ पर चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्वास्थ्य अधीक्षक डा0 आर,डी,यादव ने बताया कि मरीज के शरीर मे खून की कमी और पीलिया की शिकायत थी मरीज एकदम सुस्त हो गया था उसकी स्थिति ठीक नहीं थी। जाच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। जिला अस्पताल जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। परिजन किसी दूसरे एम्बुलेंस से शव लेकर घर वापस आ गए। कोरोना पाजिटिव की अशंका से पूरे क्षेत्र में दिन भर बनी रही।











