बच्चों के विवाद को लेकर युवक को मारपीट कर किया घायल, गम्भीर चोट आने से जिला अस्पताल रेफर

संकल्प सवेरा,महराजगंज।थाना क्षेत्र के राजपुर रुखार गांव में बच्चों के विवाद को लेकर चले लाठी डंडे से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया सिर में लगी चोट से लहूलुहान हो गया।मौके पर एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर चोटों के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के राजपुर रुखार निवासी रामअवध गुप्ता का आरोप है कि विगत दिनाक 2 जुलाई की शाम 6 बजे मेरा पुत्र राजकुमार गुप्ता राजपुर रुखार के बगीचा मे टहल रहा था तभी बच्चो के विवाद को लेकर ग्राम भिटहा नाहरपुर के सागर राम गौतम का लडका नाम अज्ञात व उसी गाँव के दो तीन लड़के और थे आकर बगीचे में मेरे लड़के को गाली गलौज देते हुये लाठी डन्डा से मारकर बुरी तरह घायल कर दिए ऐसे में सिर फट गया।
मौके पर एम्बुलेंस के द्वारा सीएचसी महराजगंज में दाखिल कराया गया जहा से प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ उसका अभी इलाज चल रहा है।
ऐसे में थानाध्यक्ष अश्विनी दूबे पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।












