अज्ञात बदमाशों ने युवक पर किया हमला,हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर
शाहगंज / जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक को आधा दर्जन की संख्या अज्ञात बदमाशों ने लूट की नियत से चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद साथी के शोर मचाने से मौके से बदमाश फरार हो गए। घायल युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
क्षेत्र के बद्दोपुर गांव निवासी 24 वर्षीय राजू पुत्र सुरेश सोमवार की रात घर जयपुर जाने के लिए अपने साथी अब्दुल्ला के साथ रेलवे स्टेशन आ रहा था। जैसे ही दादर ओवर ब्रिज से नीचे उतर रहें थे कि अचानक से लूट की नियत से घात लगाए आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों ने युवक पर हमला बोल कर चाकू मारकर घायल कर दिया। शोरगुल सुनकर यात्रियों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए।
घायल को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।