Sankalp savera जौनपुर समाजवादी पार्टी के युवा नेता जावेद सिद्दीकी पर आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर रासुका लगा दिया गया ।गौरतलब है कि 9 जून को सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में मामूली से विवाद के बाद दलित की बस्ती में आगजनी तोड़फोड़ व मारपीट के आरोप में जावेद सिद्दीकी सहित साठ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था ।और कई लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर की भी कार्यवाही की गई थी जिसमें जावेद सिद्दीकी का नाम भी शामिल था। आज शासन के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने उन पर रासुका तामिला कर अपना संदेश साफ कर दिया कि किसी भी रूप में सरकार नरमी बरतने को तैयार नहीं है।फिलहाल इस मामले में राजनीति भी खूब हुई जहां विपक्ष ने जावेद सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर कई सवाल खड़े किए तो वही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की थी। फिलहाल जावेद सिद्दीकी के ऊपर रासुका लगने से जिले की सियासी महकमे में भूचाल ला दिया है।