मां बाप की सेवा कर तुझे राम मिल जाएंगे पंडित सीताराम नाम शरण जी महाराज
जौनपुर धर्मापुर में चल रही श्रीराम कथा का सातवां दिन पन्डित सीता राम नाम शरण जी महाराज ने कहा अगर जिस मां बाप ने बच्चों को जन्म दिया है अगर वह भी बच्चे उनके बुढ़ापे का सहारा बनते हैं
उनको कितना खुशी प्राप्त होता है और जो बच्चे हमेशा मां-बाप की सेवा करते हैं उनको प्रभु श्री राम का दर्शन प्राप्त होता है और उन्होंने कहा जिन घर में मां बाप के सेवा कोई नहीं करता उनके घर कभी भगवान का वास नही होता इस राम कथा के आयोजन करता राम मूरत यादव अपने पुरे के गाव के साथ महराज जी का भब्य आरती की और प्रसाद वितरण किया
महाराज जी का कथा सुनने के लिए प्रतापगढ़ आजमगढ़ सुल्तानपुर गोरखपुर जौनपुर के 5 गांव के लोग शामिल हो रहे हैं इस मौके पर सुरेंद्र गिरी विकास मोदनवाल राघा रमण तिवारी लालमनी माली आशीष माली आदि भक्त गड मौजूद रहे












