योग अपने जीवन में शामिल कर खुद को स्वस्थ एवं खुशहाल रख सकते हैं: डॉ सिद्धार्थ
संकल्प सवेरा जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें दिन प्रथम सत्र में रामकिशुन सिंह महाविद्यालय के स्वयं सेवकों को योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि ,जौनपुर के नेतृत्व में योगिंग – जॉगिंग सुर्यनमस्कार , ताड़ासन, वृक्षासन , त्रिकानोसन, वज्रासन , मंडूकासन , शशकासन , प्राणायाम, कपालभांति एवं अनुलोम – विलोम इत्यादि क्रियाओं का योगाभ्यास किया
उक्त अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि योग अपने जीवन में शामिल कर खुद के साथ साथ समुचय समाज को भी स्वस्थ एवं खुशहाल रख सकते हैं
शिविर के दूसरे सत्र में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए तिलकधारी सिंह महाविद्यालय शिक्षा संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अजय दुबे ने कहा कि सेवा ही मानव का सबसे बड़ा धर्म हैं। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय परिषद जौनपुर के विभाग संयोजक आशीष जी ने कहा कि इस तरह के शिविर के माध्यम में जो अनुशासन सीखने को मिलता है वो जीवन पर्यन्त काम आता है। एक अनुशासित नागरिक ही देश को उन्नति के मार्ग पर ले जा सकता है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेशचंद्र मालवीय एवं संचालन आशु सिंह ने किया ।
इस मौके पर धनंजय , अशोक श्रीवास्तव, धर्मसेंन सिंह (बब्बू ), शरद सिंह , सुमित प्रजापति, प्राची सिंह, सोनम चौहान , ब्यूटी, शिवांगी , सोनल, इशा , पूनम, अर्चना, अरुण , प्रशांत , किशन , शिवांगी आशुतोष इत्यादि लोग उपस्थित रहें।












