खुटहन(जौनपुर) उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर पहुंच गया है, हत्या, बलात्कार, लूट और डकैती की बढ़ती घटनाओं से प्रदेश का हर नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव मकसूद खान ने क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में कांग्रेस नेता बेचू मिश्र के पुत्र सत्यप्रकाश मिश्र की हत्या की खबर पाकर शोक संवेदना व्यक्त करने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर कहा।
कांग्रेस नेता मकसूद खान ने प्रदेश सरकार पर अपराधियों के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपराधियों का संरक्षण कर रही है,प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है, बेलगाम अपराधी खुले आम घूम रहे हैं, लड़कियों और महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि यहां अपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ गयी है। सरकार कानून का राज स्थापित करने में विफल हो गयी है, भाजपा सरकार द्वारा अपराधियों को शह देने के कारण ही आज बड़ी बड़ी घटनाए घट रही है, बदायूं, लखनऊ, उन्नाव, हाथरस सहित पूरे प्रदेश में घटी बलात्कार और हत्या के आरोपियों को सरकारी संरक्षण देने के कारण सरकार से लोगों का विश्वास खत्म हो गया है।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मोबाइल फोन से मृत युवक के पिता कांग्रेस नेता बेचू मिश्र से बात किया और हर संभव मदद करने एवं न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा,यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, विनोद त्रिपाठी, दयाशंकर दूबे, मुकेश पांडेय, योगेन्द्र दूबे, जयप्रकाश मिश्र,परवेज अहमद,रामधारी पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।












