शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रगाढ़ करता है योग- डा गोरखनाथ पटेल
जन जन तक पहुचायें योग-श्याम सिंह यादव
संकल्प सवेरा,जौनपुर। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में नगर के मंगलम् मैरेज हॉल में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करते हुए रविवार को बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल नें कहा नियमित और निरन्तर योग के सैद्धांतिक और क्रियात्मक अभ्यासों का प्रभाव न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाता है, बल्कि यह चित्त और चेतना को दिव्यतम स्तर तक पहुंचाता है।
इसलिए हर व्यक्ति को योगाभ्यास को जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर अपनें स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में इसीलिए बच्चों को खेलकूद के प्रति अधिक प्रेरित किया जाता है। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर आयोजित की जाती है।
प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए बसपा सांसद श्याम सिंह यादव नें कहा की एक जन आंदोलन का स्वरुप देकर जन जन तक योग की विधाओं को पहुंचाने की आवश्यकता है। ऐसा करके ही रोगों के खिलाफ हम जंग को जीत सकते हैं। उन्होनें बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों में योगाभ्यास से बेहतर कोई भी ऐसा माध्यम नहीं है जो व्यक्ति के सम्मूर्ण मनोदैहिक स्वास्थ्य को दिव्यतम बना सके।

कार्यक्रम में समाज सेवी अशोक गुप्ता द्वारा पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति को अंगवस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया गया। श्री हरीमूर्ति द्वारा विविध प्रकार के मन्त्रोच्चारों के साथ आसन,व्यायाम और प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराते हुए उनसे होनें वाले लाभों को बताते हुए बताया। कहा जब भी व्यक्ति के भीतर रक्त और प्राणवायु के संचार में असंतुलन होता है,
तो व्यक्ति किसी ना किसी की समस्याओं से ग्रसित हो जाता है। और योगाभ्यास के माध्यम से बहुत ही कम समय में इन तत्वों के प्रवाह में संतुलन स्थापित करके व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ हो जाता है।इस मोके पर शाहगंज ब्लाक के वरिष्ठ खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, अधिवक्ता हरीनाथ यादव, नवीन द्विवेद्वी,
रविन्द्र सिंह, बजरंगी यादव, राजीव सिन्हा, राजू सिंह, जयनाथ,डा केबी यादव, अशोक गुप्ता, सुरेन्द्र पटेल, कुलदीप योगी, विकास योगी, कार्तिकेय, हंसराज चौधरी, सुरेश कुमार, आशुतोष और नन्दलाल सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।
 
	    	 
                                












