भारत की अमूल्य धरोहर है योग-सांसद श्यामसिंह यादव
किया आह्वान, नियमित और निरन्तर करें योगाभ्यास
अचल हरीमूर्ति द्वारा योग के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सांसद ने किया सराहना
जौनपुर। योग भारत की प्राचीनतम सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसके नियमित और निरन्तर अभ्यासों से हर व्यक्ति अपनें स्वास्थ्य को प्राकृतिक रूप से सर्वोत्तम बना सकता है। इसलिए आज के आधुनिकीकरण युग में इसकी उपयोगिता जन जन तक बढ़ जाती है।
यह बातें पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में मियांपुर स्थित योगस्थली पर बुधवार को कार्यकारिणी सदस्यों के लिए आयोजित योग की कार्यशाला में सांसद श्यामसिंह यादव नें कहा है। योग के क्रियात्मक अभ्यासों को कराते हुए प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा इन्टिग्रेटेड योगाभ्यास के साथ आहारचर्या, आयुर्विज्ञान और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को बताया जा रहा है। श्री हरीमूर्ति के द्वारा अवस्था के साथ रोगानुसार विविध प्रकार के आसन,
ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराते हुए उनसे होनें वाले लाभों को बताया जा रहा है।इन्टिग्रेटेड योगाभ्यास में लम्बे समय तक अलग अलग आसनों में प्राणायामों का अभ्यास किया जाता है जो स्वास्थ्य लाभ को अनेकों गुना बढ़ा देता है। इस मौके पर डा ध्रुवराज योगी,डा चन्द्रसेन, राजीव सिन्हा,अशोक कुमार,नवीन द्विवेद्वी, उदयराज, रविन्द्र सिंह, महेंद्र प्रजापति, हंसराज चौधरी,दयाराम,हरीनाथ यादव,मुन्ना चौहान, राजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।












