जौनपुर ,संकल्प सवेरा पतंजलि योग समिति जौनपुर के तत्वावधान मे आयोजित 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ अगस्त क्रांति उद्यान कचहरी जौनपुर में प्रातःकाल 05 बजे से 07 बजे तक किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. ओमप्रकाश यादव और जयनाथ यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) के द्वारा किया गया! यौगिक क्रियाओं का अभ्यास डॉ. ध्रुवराज महामंत्री पतंजलि योग समिति जौनपुर के द्वारा कराया गया! डा. ध्रुवराज योगाचार्य ने कहा कि योग करने से अच्छे संस्कार की जागृति और निष्काम कर्म करने की प्रेरणा मिलती है! इस योग शिविर में मुख्य रूप से मोटापा, डायबिटीज और बी. पी. रोगो के लिए विशेष योगाभ्यास कराया गया! डॉ.ओमप्रकाश यादव (पशु चिकित्सक धर्मांपुर) ने बताया कि योग के माध्यम से शारीरिक रोगो के साथ – साथ मानसिक रोगों में भी लाभकारी है! इस अवसर पर हरिनाथ, जयनाथ यादव, हंसराज, नवीन द्विवेदी, राजिव सिन्हा, रामकृष्ण देव, रविन्द्र सिंह, अशोक कुमार डॉ.चन्द्र शेन, राजेश, महेंद्र, उदय आदि लोग उपस्थित रहे!