सीएससी सेंटर साइबर इंस्टीट्यूट द्वारा योगा शिविर का आयोजन
जौनपुर,संकल्प सवेरा।बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सीएससी सेंटर साइबर इंस्टीट्यूट द्वारा योगा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे 80 से अधिक छात्राओं व क्षेत्रीय लोगो ने प्रतिभाग किया।
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और आयुष मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में उक्त आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तिलकधारी महिला महाविद्यालय की रासेयो प्रभारी डॉ रीता सिंह ने कहा कि योग करने तन व मन दोनों स्वस्थ रहता है।हमे योग को अपनी दिनचर्या बम शामिल करना चाहिए,और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
योग गुरु अनुज ने प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुए लोगों को ग्रीवा चालान, स्कंध चालन,घुटना संचालन, ताड़ासन, बृक्षासन, शशकासन, वक्रासन, एवम सूर्य नमस्कार सहित तमाम निर्धारित आसनों एवम प्राणायामां का क्रियात्मक अभ्यास करवाते हुए उनसे होने वाले लाभों में बारे में बताया।
इस अवसर पर सीएससी वीएलई राजीव पाठक,रश्मि ,करिश्मा,अजीत, मनीषा सहित भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।