नई दिल्ली,संकल्प सवेरा: यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-21 में बनने वाली फिल्म सिटी का काम अब ज़ोर पकड़ने वाला है. आने वाले तीन दिन बाद अथॉरिटी को फिल्म सिटी की डीपीआर तैयार होकर मिल जाएगी. डीपीआर बनाने का काम विदेशी कंपनी ने किया है. इसके बाद आगे की मंजूरी के लिए डीपीआर को यूपी सरकार के पास भेज दिया जाएगा. पीपीपी मॉडल पर तैयार होने वाली फिल्म सिटी से अथॉरिटी को कैसे कमाई होगी, इसके लिए तीन में से कोई एक मॉडल चुना जाएगा. एक हजार एकड़ में तैयार होने वाली फिल्म सिटी पर करीब 6 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी.
जानिए फिल्म सिटी के अंदर कितने एरिया में क्या बनेगा
फिल्म सिटी की डीपीआर विदेशी कंपनी कोल्डवेल बैंकर्स रिचर्ड एलिस साउथ एशिया प्रा. लिमिटेड (सीबीआरआई) ने तैयार की है. जानकारों की मानें तो सीबीआरआई ने ने यमुना अथॉरिटी को अपने जो सुझाव दिए थे उसके तहत फिल्म सिटी में स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो, आउटडोर सेट और शूटिंग विलेज बनाने होंगे. पोस्ट प्रोडक्शन के क्षेत्र में वीएफएक्स स्टूडियो बनाए जाएंगे. एडिटिंग स्टूडियो, म्यूजिक डबिंग स्टूडियो बनेंगे.
फिल्म प्रीमियर और फिल्म फेस्टीवल के लिए खास आयोजन स्थल होगा. फिल्म एकेडमी बनाने की भी जरूरत होगी. इसके साथ ही पंचतारा होटल, डारमेट्री, रिटेल शॉप, रेस्टोरेंट और मनोरंजन पार्क भी बनेंगे. साथ ही लोगों को फिल्मों का इतिहास बताने और दिखाने के लिए एक म्यूजियम बनाने की भी जरूरत होगी. इसकी डीपीआर हॉलीवुड की तर्ज पर तैयार की जा रही है












