या हुसैन.. या हुसैन..की सदाओं के बीच निकला सातवें मोहर्रम का जुलूस
संकल्प सवेरा,मुंगराबादशाहपुर।मुहर्रम के सातवें तारीख को मेहंदी का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। मेहंदी के जुलूस में शामिल अकीदत मंद या हुसैन या हुसैन का नारा बुलंद कर रहे थे। जुलूस में सम्मिलित लोग तिरंगा भी लेकर चल रहे थे।रास्ते में लोगों ने अपनी मन्नत के मुताबिक मेहंदी में रूपये,साफा व जरी बांधकर दुआ भी मांगी।
जुलूस नई बाजार स्थित इमाम चौक से होते हुए नगर भ्रमण कर कर्बला के कब्रिस्तान पर पहुंचकर समाप्त हो गई। जुलूस के मार्ग पर अकीदत मंदो ने जगह-जगह प्याऊ व मिष्ठान के स्टॉल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को जलपान कराया।इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, हिजरी संवत् का प्रथम मास ‘मोहर्रम’ होता है। इस माह में पैगंबर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत हुई थी।इसे सब्र और इबादत का महीना भी कहते है।
सुरक्षा व्यवस्था को रखते हुए थाना प्रभारी सदानंद मयफोर्स के साथ तैनात रहे। इस अवसर पर अंजुमन सदर तहसीमुलहक बन्ने,सभासद आजम राईन,तमजीद अशरफ,डां इलियाश,मोहम्मद खालिद अंसारी,वकील राईन,सौदागर राईन, इरशाद यार खां,मो.सुऐब,मो.शफीक,मो.इमरान सोनू,बबलू,शेरू,चांद बाबू व मो.अफाक यार खां आदि लोग मौजूद रहे।