साहित्यकार को मिला ‘हिन्दी विभूषण श्री’ एवं ‘विद्या वाचस्पति’ सम्मान
संकल्प सवेरा मुफ्तीगंज स्थानीय विकास खंड के नयपूरा गांव निवासी बृजेश आन्नद राय को के0बी0हिंदी सेवा न्यास(पंजी0) बदायूँ उ. प्र. द्वारा 7वें अंतर राष्ट्रीय सम्मान समारोह में रविवार 28 नवम्बर 2021को बिसौली (बदायूँ) के आर. के. इण्टरनेशनल स्कूल बिसौली में संस्थान के अध्यक्ष डा. सतीश चन्द शर्मा “सुधांशु” द्वारा प्रदान किया गया।
इस सम्मान समारोह में अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति डा. खेमसिंह लहेरिया, मुख्य अतिथि तथा त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू के प्रोफेसर देवीलाल पन्त, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।देश के अट्ठारह राज्यों के सौ से अधिक विद्वान, हिन्दी सेवी, साहित्यकार, पत्रकार, एवं प्रोफेसर भी उपस्थित थे।
यह सम्मान श्री राय को उनके गीत-काव्य संग्रह “कितना सलोना रूप तुम्हारा” के लिए दिया गया।जिसमें सम्मान पत्र के साथ स्मृतिचिह्न, अंगवस्त्रम, दस पुस्तकें और नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।
श्री राय को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ बिहार भागलपुर द्वारा *’विद्या वाचस्पति सम्मान’ भी दिनांक 18/19 को सन 2021के दिसम्बर माह में प्रदान किये जाने की घोषणा ईशीपुर, बारहट, बिहार स्थित संस्थान द्वारा की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि श्री राय अपने अकादमिक अध्ययन-काल से ही साहित्यिक अभिरुचि में जीते रहे हैं।
उनकी काव्य रचनाएँ एवं शोध-पत्र देश के अनेक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं व दसों साझा संकलनों में प्रकाशित होती रही हैं।इसके पूर्व भी उन्हें समय-समय पर कुछेक सम्मान व प्रमाण-पत्र पुनर्नवा, *हिन्दी काव्य कोश तथा साहित्य संगम संस्थान आदि संस्थानों से प्राप्त होते रहे हैं। उनके साहित्यिक अवदानों से उनके गाँव-क्षेत्र का मान तो बढ़ा ही है साथ ही जनपद, प्रदेश एवं देश का मान सम्मान भी इन्होने बढ़ाया है गांव व क्षेत्र वालों ने बधाई दिया|