नागा बाबा कुटी पर नागपंचमी पर हुआ कुश्ती दंगल
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के बमैला स्थित नागा बाबा कुटी पर नागपंचमी के अवसर पर मंगलवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जौनपुर के राजू ने आजमगढ़ के गौरव को, सिरकोनी के लालू ने सतमेसरा के अभिनव को, गौरा थाना के दीवान पहलवान राजेश्वर यादव ने आजमगढ़ के राम पहलवान को और बसवत के धीरज ने गड़वारेवीर के रणजीत को पराजित किया।
अधिकांश कुश्ती बराबरी पर ही रही। रेफरी चंदन पहलवान और संचालन धनंजय राय अर्जुन ने किया। कुश्ती का शुभारंभ आयोजक नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस अवसर पर राम सिंह, मो. शाहिद, सत्यप्रकाश जायसवाल, पिंटू सोनकर, अख्तर, अनिल आदि उपस्थित रहे।