कुश्ती दंगल से शारीरिक, मानसिक विकास होता है :- श्यामलाल पाल
संकल्प सवेरा, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरतीपुत्र श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जनपद जौनपुर की मडि़याहूं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड रामपुर के खेमापुर, दूबेपुर में कुश्ती दंगल कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने किया।
उक्त अवसर पर पहलवानों से परिचय प्राप्त करते हुए एवं कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि कुश्ती दंगल के आयोजन से जहां लोगों में शारीरिक एवं मानसिक विकास की भावना जागृत होती है वहीं आपसी सौहार्द के साथ साथ स्वास्थ के प्रति प्रतिस्पर्धा भी बढ़ती है।
ऐसे आयोजन स्वस्थ शरीर के साथ ही स्वस्थ समाज की स्थापना करते हैं।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, विधायक लकी यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, पूर्व प्रदेश सचिव राजन यादव, ज़िला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्यामारायण बिंद, जयहिंद यादव, राजेंद्र यादव, गुलाब यादव, धीरज बिंद विधानसभा अध्यक्ष रामू मौर्य सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजक राजेश पाल ने कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल का अंगवस्त्रम एवं बुके देकर तथा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
सपा प्रदेश अध्यक्ष का जनपद की सीमा बदलापुर में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं विधानसभा अध्यक्ष रामजतन यादव के नेतृत्व में फूल मालाओं से लादकर एवं बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक लकी यादव, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, श्यामबहादुर पाल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव, डॉ जंग बहादुर यादव, अजय विश्वकर्मा, हीरालाल विश्कर्मा, सोचन राम विश्कर्मा सहित बड़ी संख्या में बदलापुर के नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल के शहर जौनपुर में ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब के नेतृत्व में बुके देकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर, भानु मौर्य, विकास यादव, दिलीप प्रजापति, कमालुद्दीन अंसारी, राजा नवाब सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक राजेश पाल ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
इस आशय की सूचना ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने दी है।