संकल्प सवेरा राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज, जौनपुर में मिशन शक्ति अभियान फेज 3 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में योग-प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रो.संजय वर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान) डॉ अविनाश चंद्र यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिकी )एवं चंद्रमौलि मिश्रा के द्वारा कपालभांति,
अनुलोम-विलोम, उज्जई,भ्रत्सिका आदि से संबंधित योगाभ्यास कराया गया । सेमिनार कार्यक्रम के तहत प्रोफ़ेसर संजय वर्मा के द्वारा “लैंगिक असमानता ” विषय पर अत्यंत सारगर्भित एवं व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई तथा महिलाओं के साथ परिवार से लेकर समाज व राष्ट्र स्तर तक हो रहे लैंगिक भेदभाव से संबंधित समस्याओं पर अपना विचार व्यक्त किया जो अत्यंत रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक रहा ।परामर्श सत्र में डॉ पूजा गुप्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी) तथा डॉ अमृता बरनवाल (असिस्टेंट प्रोफेसर गृह विज्ञान) द्वारा छात्राओं की समस्याओं को सुनकर उचित परामर्श दिया गया।

अंत में महाविद्यालय की एनएसएस एवं रोवर्स/रेंजर्स इकाई ने प्रो.रमेश चंद्र (असि. प्रोफेसर संस्कृत )एवं प्रो.शिवाजी सिंह (असि. प्रोफेसर इतिहास )के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर की सफाई का कार्य किया । आज के कार्यक्रम में डॉ.सर्वजीत सिंह ,डॉ. ओम प्रकाश वर्मा,चंद्रमौलि मिश्रा, रत्नेश ,सुरेश ,संतोष आदि लोग उपस्थित रहे।












