बदलापुर ! थाना क्षेत्र के पूरारजवार ग्राम पंचायत के हरिजन बस्ती की दर्जन भर पुरुष व महिलाओं ने सोमवार को तहसील परिसर में पहुंचकर एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया! प्रदर्शनकारियों ने गांव के एक व्यक्ति पर जल खाते की जमीन पर मिट्टी पाटकर पानी रोकने का आरोप लगाया!
रमेश,ओमप्रकाश,चम्पा देवी, रीता,विमला,प्रभू देवी,मीना, शशिकला,रेनू , पूनम,शान्ती, सरोजा,उर्मिला सहित आदि महिलाओं का आरोप है कि उनके ग्राम पंचायत में आराजी संख्या 316 जो 24 हेक्टेयर जल खाते की भूमि दर्ज है । जिसमे पूरारजवार ग्राम पंचायत के हरिजन बस्ती के निवासियों को पानी संग्रह होता था।

जिसे विपक्षी रामदवर द्वारा उक्त जल खाते की भूमि को जबरन मिट्टी पाटकर कब्जा कर लिया गया! जिससे बस्ती के लोगों का पानी निकासी बंद हो गया है। जिसकी शिकायत कई बार किया गया लेकिन आज तक कोई समाधान नही निकल सका ।
यदि पूरे बस्ती के लोगों की पानी निकासी की व्यवस्था नही की गई तो किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं। प्रदर्शन कारियों द्वारा प्राप्त शिकायती पत्र को गंभीरता से लिया! उन्होंने तत्काल हल्का लेखपाल को मौके पर भेज कर पाटा गया गड्ढा हटवाए जाने का निर्देश दिया!












