SANKALPSAVERA
JAUNPURवोकल फ़ॉर लोकल की सोच के साथ शुरू हुआ शुद्ध देसी उत्पाद ।जहां पूरा देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है तो वहीं इस दौरान महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुद्ध देसी बैनर के तहत आचार, मुरब्बा चवनप्राश और काढ़ा बनाने का काम प्रशिक्षित महिलाओं के समूह के द्वारा शुरू किया गया। शुद्ध देसी उत्पाद के दर्जन भर से ज्यादा उत्पाद की आज पारंपरिक तरीके से आए हुए मुख्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन और कृषि उपनिदेशक जयप्रकाश जी ने अपने हाथों से फीता काटकर उद्घाटन किया। वही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उद्यान अधिकारी के रूप में श्री हरिशंकर और जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह मौजूद रहे। जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर जी ने बताया की अच्छी सूट के साथ शुरू किया गया या काम बहुत ही उपयोगी है। विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में शुद्ध देसी उत्पाद को काफी सराहा गया क्योंकि ऐसे समय में लोगों के स्वास्थ्य और रोजगार को देखते हुए वोकल फ़ॉर लोकल की सोच के साथ इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है। जो काबिले तारीफ है। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन डॉ विमला सिंह ने किया वहीं संस्था की तरफ से पिंकी मौर्या मौजूद रही।
शुद्ध देसी उत्पाद के रूप में विशेष रूप से इम्यूनोप्राश शुद्ध देसी उत्पाद का एक प्रमुख उत्पाद है जो इम्यून पावर बढ़ाने के लिए विशेष सहयोगी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 20 लोगों के बीच में इस पूरे उद्घाटन समारोह को संपादित किया गया ।वहीं महिलाओं को स्वरोजगार को प्रेरित करने और वोकल फॉर लोकल की सोच को विशिष्ट अतिथियों ने भी खूब सराहा।