गांव में फैली सनसनी , बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात क्षेत्राधिकारी , फॉरेंसिक विभाग एवं डाग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर मौजूद
आगामी 24 मई को होनी थी मृतका लक्ष्मी की शादी , डेढ़ माह पूर्व हुई थी सगाई मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के बनगांव बनगांव डीह तरहठी गांव में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे उस समय सनसनी फैल गयी जब एक युवती की हत्या कर उसके घर के बगल ही फेंका गया उसका शव बरामद हुआ । शव मिलने की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह समूचे गाँव मे फैल गयी तो लोगो मे हड़कम्प मच गया । लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी सूचना मिलते ही बड़े संख्या में पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष अरविन्द यादव मौके पर पहुंचे और घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया । सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह और जिला मुख्यालय से डाग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है । बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बनगांव डीह तरहठी निवासी लाल जी शुक्ला रोजी रोटी के सिलसिले में सूरत रहते हैं उन्हीं के साथ उनका पुत्र सिद्धार्थ भी रह कर उनके काम मे हाथ बटाता है । गांव में उनकी पत्नी निशा देवी तथा 24 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी ही घर पर रहती थी । लक्ष्मी दो वर्ष पूर्व ही स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी है और आगामी 24 मई को उसकी शादी भी होनी थी जिसके लिए डेढ़ माह पूर्व शादी तय हो चुकी है । बीते सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे पुत्री लक्ष्मी घर से शौच के लिए कह कर निकली और फिर देर रात तक वापस नहीं लौटी कुछ देर व्यतीत हो जाने के बाद मां निशा देवी चिंतित हो उठी और पास पड़ोस में काफी खोजबीन किया लेकिन लक्ष्मी का कुछ भी पता नहीं चला । माँ निशा ने रात में ही पिता लालजी को फोन से घटना की सूचना दी सूचना मिलने पर पिता लालजी भी परेशान उठे । देर रात तक माँ निशा देवी आसपास के लोगो के साथ काफी खोजबीन की लेकिन लक्ष्मी का कुछ भी पता नहीं चला । सुबह भी लोग आसपास पता ही कर रहे थे कि लगभग आठ बजे घर के पीछे बने शौचालय के बगल झाड़ में लक्ष्मी का शव पड़ा देख आसपास के लोग एकत्र हो गए और परिजनों को भी सूचित किया , सूचना मिलने पर पुत्री के शव को देख माँ निशा दहाडे मार कर रोने लगी । ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष अरविन्द यादव को दी तो बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंचे । सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह व जिला मुख्यालय से डाग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी । स्निफर डॉग घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर गांव की घनी आबादी से होते हुए एक स्थान पर पहुंचा और वहीं से फिर वापस लौट आया । मौके पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम के सदस्यों ने मौके से एक टॉर्च और एक चप्पल बरामद किया साथ ही घटनास्थल से कुछ अन्य साक्ष्य भी जुटाए । इसके बाद थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर अरविन्द यादव ने शव का पंचनामा कराकर अपने कब्जे में लेते हुए अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया । घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर दो वर्ष पूर्व 6 वर्षीय शान तिवारी पुत्र जितेन्द्र तिवारी की भी हत्या कर दो दिन बाद घर के बगल ही बॉस की झाड़ में फेंका गया शव बरामद हुआ था । 24 वर्षीय युवती की हत्या कर घर के बगल ही शव फेके जाने से गाँव मे सनसनी फैली हुई है । गाँव मे घटना को लेकर लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे है ।