महिला ने राज्यमंत्री पर लगाया गंभीर आरोप
जौनपुर,संकल्प सवेरा । शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शकरमंडी निवासिनी ममता मौर्य पत्नी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य के राज्यमंत्री गिरीश यादव द्वारा मेरे पुस्तैनी मकान को बनने नहीं दिया जा रहा है।
अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए नक्शे पर भी रोक लगवा दिये हैं। पीडि़त महिला जब चौकी और थाने पर जाती है तो अधिकारियों द्वारा बताया जाता है कि हम क्या करें, मेरे पास ऊपर से दबाव पड़ रहा है। पीडि़ता का यह भी कहना है कि उक्त मंत्री क्षेत्र के एक लड़की के दबाव में इस प्रकार कार्य कर रहे हैं।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि वह अक्सर मंत्री जी के कार्यालय पर आती जाती रहती है। मंत्री जी के कारनामें से मै और मेरा पूरा परिवार असुरक्षित हूं और यही स्थिति रही तो हम लोग बेघर हो जायेंगे। पीडि़ता ने जिलाधिकारी से गुजारिश की है कि मेरे शिकायती पत्र को मुख्यमंत्री तक भेज दिया जाये ताकि हमें न्याय मिल सके।