मछलीशहर। तहसील क्षेत्र के शेखजैनपुर गाव में शुक्रवार की सुबह खेत मे जाते समय एक महिला रास्ते मे गिरे विद्युत तार की चपेट में आ गई।महिला को करेंट लगने जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजन मौके पर पहुच गए।जिसके बाद आनन फानन में परिजन महिला को सीएचसी मछलीशहर ले गए।जहां पर देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।बताते है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के उक्त गाव निवासी धर्मा देवी पत्नी रमेश चन्द्र शुक्रवार की सुबह खेत मे जा रही थी।इसी दौरान रास्ते मे गिरे विद्युत तार पर उनका पैर पड़ने के चलते उन्हें करेंट लग गया।महिला को करेंट लगने की जानकारी मिलते ही परिजन दौड़कर मौके पर पहुचने के बाद आनन फानन में उन्हें सीएचसी मछलीशहर लेकर पहुच गए।जहां पर चिकित्सक ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया।महिला के मृत होने की चिकित्सक द्वारा पुष्टि किये जाने के बाद परिजनों की आँखे नम हो गई।उधर घर पर महिला के मौत होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।











