ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
संकल्प सवेरा। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सिधाई गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया तो पता चला कि गांव की ही एक अधिवक्ता की पुत्री है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के सिधाई गांव निवासी अधिवक्ता रामहित की 28 वर्षीय पुत्री कंचन उर्फ वंदना रविवार की सुबह 11 बजे घर से निकल गई थी। जो परिजनों के मुताबिक मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त थी।जिसे घर में न पाकर परिजन खोजबीन कर रहे थे कि दोपहर साढ़े बारह बजे पता चला कि कोई महिला सिधाई रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर कट गई है।
जानकारी होने पर जब परिजनों ने देखा तो पता चला कि अधिवक्ता की पुत्री कंचन है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।












