गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एकौना गांव के पास गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक को ट्रैक्टर सहित हिरासत में ले लिया है।
कुछमुछ गांव निवासी उर्मिला देवी 45 वर्ष पत्नी कैलाश राम अपने पुत्र के साथ साइकिल से सेवईनाला बाजार जा रही थी। सामने से बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से धक्का लगने से बेटा साइकिल लेकर खाईं में चला गया। उसे चोट नहीं आयी। जबकि महिला ट्राली के चक्के के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गयी।