तमिलनाडु के करूर में मोबाइल फटने से मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. 29 वर्षीय मुथूलक्ष्मी का मोबाइल चार्जिंग पर लगा था और वह कॉल पर थीं. कॉल काटने के बाद कथिततौर पर मोबाइल फट गया.
तमिलनाडु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मोबाइल फटने से दो बच्चों और महिला की मौत हो गई है. तमिलनाडु के करूर में मोबाइल फटने से मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. 29 वर्षीय मुथूलक्ष्मी का मोबाइल चार्जिंग पर लगा था और वह कॉल पर थीं. कॉल काटने के बाद कथिततौर पर मोबाइल फट गया.
मोबाइल फटने के बाद मुथूलक्ष्मी आग में झुलस गईं और इस दौरान कमरे में 3 वर्षीय रनजीत और 2 वर्षीय दक्षित भी मौजूद थे. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मुथूलक्ष्मी और बालकृष्ण की छह साल पहले शादी हुई थी और दोनों पिछले कुछ सालों से करूर में रह रहे थे.