जौनपुर।
नगर स्थित तिलकधारी महाविद्यालय में आज प्राचार्य डॉ0समर बहादुर सिंह द्वारा शिक्षको और कर्मचारियों की एक बैठक ली गई ,जिसमे प्राचार्य ने शिक्षको से अपील किया कि शिक्षक पहले अपना कक्षा पढ़ने के बाद ही कोई दूसरा कार्य करे ,उनका मूल कर्तव्य है कि शिक्षण कार्य मे कही से कमी न आये
,बैठक में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डॉ0 सिंह ने कहा कि सकभी कर्मचारी अपने पटल पर 10 बजे प्रातः से 4 सायं तक बैठ कर अपना कार्य निपटाए,अगर कार्य मे शिथिलता बरती गई तो कार्यवाही की जाएगी ,उन्होंने कहा कि मुझे प्रिंसिपल न समझे हम भी आपके बीच के एक शिक्षक है जो आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़े रहेंगे,हम सभी शिक्षक और कर्मचारी मिलकर महाविद्यालय को फिर से राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का कार्य करेंगे
,बैठक को डॉ0राजीव प्रकाश सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, डॉ0 अजय कुमार सिंह,डॉ0ओमप्रकाश सिंह,डॉ0 धर्मेंद्र सिंह,डॉ0अरुण कुमार चतुर्वेदी आदि ने संबोधित किया,बैठक में डॉ0 आलोक कुमार सिंह,डॉ0 शैलेन्द्र नाथ सिंह,डॉ0 हिमांशु सिंह,डॉ0 शैलेन्द्र सिंह,डॉ0 सिद्धार्थ सिंह,डॉ0 जीतेश सिंह,डॉ0 हरिओम त्रिपाठी, डॉ0जे0पी0 सिंह आदि उपस्थित रहे,बैठक का संचालन चीफ प्रॉक्टर डॉ0 राजीव रतन सिंह ने किया।











