जौनपुर-मल्हनी विधानसभा उपचुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर पहुँच गया है जहां एक तरफ पूर्व सांसद धनन्जय सिंह अभी तक निर्दल के रूप में लगभग 50 हजार का बेस वोट लेकर ताल ठोंक रहे है तो भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सतीश सिंह का टिकट कटने एवम पाणीनी सिंह को टिकट न देने से कही न कही भाजपा बैक फुट पर नजर आ रही है
क्योंकि भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सतीश सिंह एवम पाणीनी सिंह का अपना लोकल बनाम वोकल के तहत क्षत्रिय वोटों में अच्छी पैठ रही भाजपा भले ही पिछले विधानसभा में लगभग 39 हजार वोटों तक सिमट गई थी
लेकिन इस बार मनोज सिंह के आने से लोकल वोटों का कही न कही ध्रुवीकरण नही हो पायेगा जिसके कारण सवर्ण वोट खुलकर पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के साथ आएगा भी और खुल प्रचार भी करेगा और वोट भी देगा, सतीश अपने बक्शा ब्लाक के तमाम गांवों में अच्छी पैठ व क्षत्रिय वोटों में अच्छी पकड़ थी तो वही टिकट के दावेदारों में पाणीनी सिंह की भी मल्हनी में अच्छी पकड़ रही
टिकट न मिलने से संभवतः भाजपा को कुछ नुकसान हो सकता है वही बात करे सतीश सिंह की तो उन्होंने नेवादा, माधोपट्टी,परियावां,गोधना,सहित तमाम सोलंकी वोटो में भी पकड़ हासिल थी इसलिए सतीश सिंह 39 हजार वोट पाए थे,वही बात करें मनोज सिंह को जो न ही लोकल है न ही उन वोटों पर इनकी पकड़ बन पाएगी जिस पर सतीश सिंह ने चुनाव हारने के बाद भी जनता के बीच मे लगातार बने रहे है,
कुल मिलाकर मनोज सिंह के आने से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इसका फायदा मिलेगा इसको कहा तक अमली जामा पहनाया जाएगा ये तो 3 नवम्बर को मतदान व 10 नवम्बर को मतगणना के दिन ही पता चलेगा,
फिलहाल देखा जाय तो अब यह मुकाबला अब सीधे सीधे लकी व पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के बीच है कौन इस अखाड़े में किसको पटखनी देगा ये 10 नवम्बर को पता चलेगा।